संयुक्त राष्ट्र ने दिया पाकिस्तान को झटका, कहा- अधिकारी ना करें पाकिस्तानी एयरलाइन द्वारा यात्रा

By: Ankur Mon, 25 Jan 2021 3:06:58

संयुक्त राष्ट्र ने दिया पाकिस्तान को झटका, कहा- अधिकारी ना करें पाकिस्तानी एयरलाइन द्वारा यात्रा

बीते दिनों पकिस्तान में पायलटों के पास फर्जी लाइसेंस के चलते कई कारवाई की गई थी। इसके चलते अब संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान को झटका दिया हैं और अपने अधिकारियों को निर्देश दिया हैं कि पाकिस्तान में पंजीकृत एयरलाइंस से सफर न करें। इस कदम के तहत पाकिस्तान में काम करने वाले संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी पाकिस्तान के अंदर भी किसी भी पाकिस्तानी पंजीकृत एयरलाइन द्वारा यात्रा नहीं कर सकते हैं।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली (यूएनएसएमएस) द्वारा एक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें कहा गया है 'सिविल एविएशन अथॉरिटी' (सीएए) पाकिस्तान की फर्जी लाइसेंस को लेकर जारी जांच के चलते, पाकिस्तान में पंजीकृत एयर ऑपरेटरों के इस्तेमाल के लिए चेतावनी दी जा रही है।'

यूएन द्वारा जारी दिशा-निर्देश पाकिस्तान की सभी एयरलाइंस को लेकर जारी किए गए हैं। यह निर्देश यूएन की सभी एजेंसियों- यूएन डेवेलपमेंट प्रोग्राम, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूएन शरणार्थी उच्चायोग, खाद्य एवं कृषि संगठन, यूएन शिक्षा, विज्ञान और सांस्कृतिक संगठन आदि सभी पर लागू होंगे।

पिछले साल मई में कराची हवाई अड्डे के पास एक रिहायशी इलाके में विमान हादसे के बाद पाकिस्तानी एयरलाइंस में फर्जीवाड़े और लापरवाही के कई मामले सामने आए थे। इतना ही नहीं कुछ समय पहले देश के उड्डयन मंत्री सरवर खान ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के करीब 40 प्रतिशत पायलट फर्जी होते हैं। इमरान खान की पार्टी के प्रवक्ता ने कहा था कि यह सबको पता है कि पीआईए स्टाफ कई तरह की तस्करी में पकड़ा जाता रहा है।

ये भी पढ़े :

# Tractor Rally: 100 से ज्यादा यूपी के किसान नेता नजरबंद, कई किसान नेताओं के ट्रैक्टर बीच रास्ते में रोके

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com